बाघमारा, धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो जीएम धर्मेंद्र मित्तल से बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री सह कंग्रेस नेता रणविजय सिंह सात सूत्री मांगों को लेकर वार्ता की. इस दौरान माटिगढ़ डेम क्लोनी से लेकर लुतीपहाडी मोड़ तक के जर्जर सड़क को जल्द से जल्द मरम्मत, श्रमिक क्वॉटर के जर्जर स्थिति को सुधारने की बात कही. केशरगढ़ साइडिंग में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने की भी मांग की गई.
बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री ने कहा कि इन समस्याओं को जल्द प्रबंधन दूर नहीं करती तो संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा. जीएम ने रणविजय सिंह को एक सप्ताह के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. वहीं जमुनिया कोलयरी के ताजा घटनाक्रम में रणविजय सिंह ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कोलयरी में अपना साम्रज्य स्थापित कर रखा है. जिसे वर्तमान सरकार खत्कम करवा रही है. अब गरीब मजदूर लोग बिना भय के कोलयरी में काम करेंगे. प