झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक के खिलाफ थाने में शिकायत, BJP नेता ने लगाया दुष्प्रचार का आरोप - सांसद पीएन सिंह

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी नेता मुकेश पांडेय ने सदर थाने में शिकायत की है. बीजेपी नेता मुकेश पांडेय ने सदर थाना में की गई शिकायत में लिखा है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी लगातार मीडिया और अखबारों के माध्यम से दुष्प्रचार कर समाज को दो भागों में बांटने का काम रहे हैं.

Complaint against Congress MLA Irfan Ansari, MLA Irfan Ansari, BJP leader Mukesh Pandey, MP PN Singh, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत, बीजेपी नेता मुकेश पांडेय, सांसद पीएन सिंह
बीजेपी नेता मुकेश पांडेय

By

Published : May 2, 2020, 10:51 AM IST

धनबाद: जामताड़ा कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी नेता मुकेश पांडेय ने सदर थाने में शिकायत की है. विधायक ने सांसद पीएन सिंह के खिलाफ मीडिया में दुष्प्रचार करने का आरोप बीजेपी नेता ने लगाया है.

बीजेपी नेता मुकेश पांडेय
दुष्प्रचार करने का आरोप
बीजेपी नेता मुकेश पांडेय ने सदर थाना में की गई शिकायत में लिखा है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी लगातार मीडिया और अखबारों के माध्यम से दुष्प्रचार कर समाज को दो भागों में बांटने का काम रहे हैं. जिसके कारण बीजेपी नेताओं को ठेस पहुंचा है.

ये भी पढ़ें-आज स्पेशल ट्रेन से कोटा से रांची पहुंचेंगे झारखंड के छात्र, स्टूडेंट्स बोले- THANKYOU

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी

विधायक लगातार मीडिया के माध्यम से कह रहे हैं कि सांसद पीएन सिंह लॉकडाउन तोड़कर दिल्ली से धनबाद पहुंचे हैं. जबकि सांसद दिल्ली प्रशासन की इजाजत के बाद धनबाद पहुंचे हैं. दिल्ली से वापस लौटने के बाद सांसद पीएन सिंह 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन रह चुके है. मुकेश पांडेय ने सदर थाना प्रभारी से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिली है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details