धनबाद: सूबे के मुखिया रघुवर दास दो दिनों के धनबाद दौरे पर हैं. जहां वे आज और 17 अक्टूबर को कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के साथ-साथ कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी क्रम में धनबाद में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने को लेकर वो गोविंदपुर के कांड्रा पावर ग्रिड का उद्घाटन भी करेंगे. जहां से धनबाद के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री गोविंदपुर और गोल्फ ग्राउंड से 8,833 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. डीवीसी कमांड एरिया का पहली पावर ग्रिड कांड्रा ग्रिड होगी.
ग्रिड की क्षमता 400 मेगावाट
बता दें कि दुमका से यहां बिजली सप्लाई के लिए वन विभाग की एनओसी की वजह से लगभग 3 साल तक नहीं हो पायी. आज भी तेनुघाट से अन्य कारणों से इस पावर ग्रिड में बिजली नहीं मिल पाई है. हालांकि पावर ग्रिड की क्षमता 400 मेगा वाट बताई जा रही है. जबकि अभी (20/40 मेगावाट) न के बराबर ही पावर ग्रिड में बिजली मिल रही है. ऐसे में 24 घंटे बिजली का सपना अधूरा दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-रांचीः होटल के मेन गेट पर फंसी अफ्रीकन क्रिकेट टीम की बस, पैदल चलकर गए खिलाड़ी
तत्कालीन ऊर्जा मंत्री ने 2013 में किया था शिलान्यास
वहीं, उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री गोविंदपुर के कांड्रा में 220 / 132 / 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन और 220 केवी गोविंदपुर दुमका डबल सर्किट संचरण लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस पावर ग्रिड का शिलान्यास तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने दिसंबर 2013 में किया था. जिसे चालू होने में लगभग 8 वर्ष लग गए.
विपक्ष ने साधा निशाना
विपक्ष का कहना है कि अधिसूचना जारी होने से कुछ दिनों पहले धनबाद को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का जो सपना भाजपा सरकार दिखा रही है, यह धनबाद की जनता के साथ छलावा है. क्योंकि इस पावर ग्रिड में दुमका और तेनुघाट दो जगह से बिजली आनी है. सिर्फ दुमका से ही काफी मशक्कत के बाद चालू हुई है, जबकि तेनुघाट का काम अभी भी अधूरा है.
ये भी पढ़ें-बेटे ने शराबी पिता को उतारा मौत के घाट, टांगी से काटकर कर दी हत्या
76079 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति
मुख्यमंत्री गोल्फ ग्राउंड में आयोजित समारोह में धनबाद शहरी जलापूर्ति योजना फेज-2 का शिलान्यास भी करेंगे. उपायुक्त ने बताया कि 579.89 करोड़ की यह योजना 36 माह में पूरी की जाएगी. इसमें 77 एमएलडी इंटेक वेल और दो ट्रीटमेंट प्लांट, भेलाटांड़ और कांड्रा में स्थापित किए जाएंगे. योजना के अंतर्गत 570 किलोमीटर का पाइप लाइन नेटवर्क होगा. इस योजना के पूर्ण होने पर 76079 घरों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी.