धनबादः सीएम हेमंत सोरेन आज कोयलांचल की राजधानी धनबाद दौरे पर पहुंचेंगे. यहां वो गोल्फ ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. यहां वो विभिन्न विभागों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
सीएम हेमंत सोरेन का धनबाद दौरा, करोड़ों की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास - धनबाद न्यूज
सीएम हेमंत सोरेन आज धनबाद दौरे पर रहेंगे. यहां वो कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
ये भी पढ़ेंःसीएम हेमंत सोरेन का धनबाद दौरा, 4 जुलाई को करेंगे योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
सीएम हेमंत सोरेन आज(सोमवार) दोपहर 1बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सारे प्रशासनिक इंतजाम कर लिए गए हैं. सीएम के दौरे की तैयारियों का निरीक्षण डीसी और एसपी ने किया है. कार्यक्रम स्थल पर लोगों के आने, बैठने और अन्य व्यवस्था कर ली गई है. कार्यक्रम में विभागीय मंत्री के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. कोरोना काल के बाद पहली बार मुख्यमंत्री धनबाद में किसी सार्वजनिक स्तर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उत्साह है.