धनबाद: कोयलांचल में कोयला का काला कारोबार जारी है. अपनी जान जोखिम में डालकर मजदूर बंद कोयला खदान में उत्खनन करते हैं, जिसमें कभी-कभी मजदूरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ जाता है या दुर्घटना होने पर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. अवैध कोयला उत्खनन कार्य में होने के कारण मजदूर खुलकर सामने भी नहीं आ पाते हैं. मजदूर अपनी जान जोखिम में डाल कर कोयला बंद खदानों से निकालने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें-धनबादः अवैध उत्खनन से हुआ प्राथमिक विद्यालय परिसर में भू-धंसान, टला बड़ा हादसा
वहीं, अवैध कोयला कारोबार करने वाले धंधेबाज लाखों में खेलते हैं. इन सबके बीच स्थानीय थाना बेखबर रहते हैं. देखा जाए तो कोयला कारोबार माफिया से स्थानीय थाना के सेटिंग के कारण अवैध कोयला कारोबार फल फूल रहा है.
6 लोगों के दबे होने की खबर
ताजा मामला कतरास थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरियंटल माइंस आउटसोर्सिंग का है. जहां बंद खदान में तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई है. जमीन धंसने की घटना से भगदड़ मच गई. इस घटना में अवैध कोयला उत्खनन का कार्य कर रहे 6 लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है, जबकि उत्खनन में 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है. हालांकि अवैध कोयला उत्खनन में लगे लोगों को अन्य साथियों की मदद से बाहर निकाल ले भागे जाने की खबर है. घटना की जानकारी मिलने पर आस पास के स्थानीय मौके पर पहुंचे लेकिन पुलिस, बीसीसीएल, आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचे.
होता रहता है अवैध कोयला उत्खनन
स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि जमीन धंसने की जानकारी जब मिली तो वे सभी आये. बीसीसीएल प्रबंधन कोयला निकालकर माइंस को ऐसे ही छोड़ देते हैं. यहां अवैध कोयला उत्खनन होता रहता है. अवैध कोयला उत्खनन के कारण ही जमीन धंसी है. घटना में मजदूरों के घायल होने की बात भी पता चली थी लेकिन सभी भाग निकले. माइंस के कारण आस-पास के लोग भी खतरे में हैं.