झारखंड

jharkhand

SP ने साइकिल से किया बाजार का निरीक्षण, लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील

By

Published : Apr 24, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 8:30 AM IST

कोरोना महामारी को लकेर धनबाद सिटी एसपी ने साइकिल से झरिया बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान सिटी एसपी ने लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा जरूरत पड़े तभी घर से बाहर निकले.

city sp inspected the market on bicycle in dhanbad
सिटी एसपी

धनबाद: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सबों से घर में रहने की अपील कर रही है. लेकिन झरिया में भीड़ देखकर ऐसा लगता है जैसे लॉकडाउन का यहां कोई मतलब ही नहीं है. सिटी एसपी आर रामकुमार शुक्रवार की देर शाम साइकिल से झरिया पहुंचे और उन्होंने बाजार का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबाद: होम आइसोलेशन से बिहार भागा कोरोना मरीज, थाने में एफआईआर दर्ज

सिटी एसपी साइकिल पर सवार होकर झरिया बाजार पहुंचे. विभिन्न क्षेत्रों का उन्होंने जायजा लिया. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि झरिया बाजार में जगह कम है, इसलिए लोगों की भीड़ यहां ज्यादा लगती है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. इसके साथ ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

Last Updated : Apr 24, 2021, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details