धनबाद: जिला पुलिस ने वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से लागू 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के दूसरे दौर में जिला पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों का भ्रमण किया. सिटी एसपी आर राम कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस के कई अधिकारी पुलिस बलों के साथ पुराना बाजार, बैंक मोड़, नया बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मार्च पास्ट किया. जिसके तहत जगह-जगह अनावश्यक रूप से जुटने वाले भीड़ का जायजा लिया. वहीं, चोरी-छिपे दुकान चलाने वाले दुकानदारों की भी जांच की गई.
धनबाद में सिटी SP ने किया भीड़भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण, कहा- नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है. धनबाद पुलिस ने भीड़भाड़ वाले स्थानों का जायजा लिया और चोरी-छिपे दुकान चलाने वाले दुकानदारों की भी जांच की गई. इसके साथ धनबाद सिटी एसपी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन का कहरः कृष्णा यादव के परिवार का रैन-बसेरा में हो रहा गुजर-बसर
मौके पर सिटी एसपी आर राम कुमार ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए जिला पुलिस बल पूरी तरह अभियान में जुटी हुई है. जिले के किसी स्थान पर अनावश्यक रूप से मजमा नहीं लगने दिया जाएगा और बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे एहतियातों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उन्होंने अपील की है कि लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें.