झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CISF डीआईजी ने बीसीसीएल में किया निरीक्षण, लगातार हो रही चोरी पर लगाई अधिकारियों को फटकार

बीसीसीएल ब्लॉक दो परियोजना का दौरा सीआईएसएफ डीआईजी पी.रमन ने शनिवार को किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय सीआईएसएफ अधिकारी को किसी भी परिस्थिति में डीजल चोरी, पार्टस चोरी आदि पर अंकुश लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन स्थानीय थाना से चोरी रोकने में सहयोग ले. सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

CISF डीआइजी ने बीसीसीएल में किया निरीक्षण

By

Published : Sep 21, 2019, 1:33 PM IST

बाघमारा/धनबाद: जिले के बीसीसीएल ब्लॉक दो परियोजना का दौरा सीआईएसएफ डीआईजी पी.रमन ने शनिवार को किया. ब्लॉक-2 के ड्रेग लाइन फेस पहुंचकर उन्होंने स्थानीय सीआईएसएफ अधिकारी और जवानों को लगातार चोरी की घटना होने पर फटकार लगाई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

स्थानीय सीआईएसएफ अधिकारी को किसी भी परिस्थिति में डीजल चोरी, पार्टस चोरी आदि पर अंकुश लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन स्थानीय थाना से चोरी रोकने में सहयोग ले. सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आदेश दिए कि डीजल चोरों पर अगर फायरिंग करने की स्थिति आ जाए, तो पीछे नही हटना है. डीजल चोर, केबल और लोहा चोरों को चिंहित कर कड़ी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें-झारखंड में अफवाह के चक्कर में पिट रहे बेकसूर, पीड़ितों के सवालों का जवाब दीजिए हुजूर

वहीं, स्थानीय सीआइएसएफ अधिकारी ने डीआईजी को बताया कि स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा गश्ती के लिए वाहन समय पर उपलब्ध नहीं कराया जाता है. कभी-कभी तो वाहन ही उपलब्ध नहीं होता. ऐसी परिस्थिति में गश्ती नहीं हो पाती है. जबकि जवान हमेशा इसके लिए तैयार रहते हैं. डीआईजी ने बीसीसीएल प्रबंधन से चोरी की घटना को रोकने के लिये समुचित साधन देने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details