धनबाद: सरायढेला थाना क्षेत्र के नीलांचल कॉलोनी में पिछले दिनों आईजी के घर में हुई चोरी के मामले में उद्भेदन को लेकर पुलिस लगातार आरोपियों पर दबिश बना रही है. इस मामले में एक आरोपी युवक जो स्कूल बस का ड्राइवर है. उसे पुलिस की पिटाई के बाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. युवक का कहना है कि चोरी में संलिप्तता स्वीकार कराने के लिए पुलिस पिछले 8 दिनों से थाना में रखकर पिटाई कर रही है. हालत बिगड़ने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें-CAA के विरोध में मुस्लिम महिलाओं की बुलंद होती आवाज, साहिबगंज में निकाला शांतिपूर्ण मार्च
पीएमसीएच के आईसीयू वार्ड में भर्ती है युवक
जानकारी के अनुसार युवक सरायढेला थाना क्षेत्र के लोहार कुल्ली का रहनेवाला राजा सिंह पीएमसीएच अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है. राजा का कहना है कि पुलिस चाहती है कि आईजी के घर पर हाल ही में हुई चोरी के मामले में वह अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ले.
वहीं, युवक का कहना है कि थाना प्रभारी कहते हैं कि अपराध स्वीकार कर लो, नहीं तो मेरी ड्यूटी चली जाएगी. इसके लिए पुलिस 8 दिनों से उसे थाना में रखकर उसके साथ मारपीट कर रही है. उसका कहना है कि पुलिस उसके घर में जबरन घुस आई और घर में पड़े एक बैग में तीन चांदी के सिक्के रखकर उसे थाना उठाकर लायी.
परिजनों ने हेमंत सोरेन से लगायी गुहार
राजा सिंह ने कहा कि उसका आईजी के घर पर हुई चोरी से कोई नाता नहीं है. हालांकि उसने यह भी बताया कि साल 2017 में सुगियाडीह इलाके में एक घर में चोरी हुई थी, इस मामले में वह 5 महीने जेल की हवा भी खा चुका है. दूसरी ओर राजा के परिजनों का कहना है कि पुलिस राजा के साथ ज्यादती कर रही है. फिलहाल उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगाई है.
वहीं, सरायढेला थाना प्रभारी कन्हाई राम ने फोन पर हुई बातचीत में कहा कि राजा के साथ पुलिस ने मारपीट नहीं की है. उन्होंने कहा कि वह नशे का आदि है. नशा नहीं मिलने के कारण उसके अंदर बौखलाहट होती है, जिस कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 14 अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और अगर मारपीट की जाती तो सभी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता. बता दें कि रांची में पदस्थापित आईजी नवीन कुमार के धनबाद के नीलांचल कॉलोनी स्थित घर पर 12 जनवरी को चोरी की वारदात हुई थी. इसके उद्भेदन के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.