धनबाद: पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धनबाद कोर्ट में मंगलवार को झरिया के वकील एसपी सिंह ने केस किया है. इन तीनों नेताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के खिलाफ धनबाद कोर्ट में केस दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप - पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद
धनबाद कोर्ट में कांग्रेस के बड़े नेताओं सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. शिकायतवाद में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. 18 नवंबर को इस मामले की सुनवाई होगी.
इसे भी पढ़ें- सलमान खुर्शीद ने चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति को हवा दे दी है
झरिया निवासी अधिवक्ता एसपी सिंह ने कांग्रेस ने इन तीनों आला नेताओं के विरुद्ध शिकायतवाद दायर करते हुए आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी करने का निवेदन अदालत से किया है. अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि इस मुकदमे पर 18 नवंबर को अदालत में सुनवाई होगी. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर किया गया है. धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर शिकायतवाद के मुताबिक 11 नवंबर 2021 को पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की ओर से लिखी गई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' का विमोचन पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम और पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश दिग्विजय सिंह ने किया था.