धनबाद: जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधरा बाजार में दुकान चलाने वाले एक व्यवसायी को लगातार कई दिनों से फोन पर धमकी दी जा रही है. व्यवसायी ने थाने में लिखित आवेदन भी दिया है, बावजूद थाना प्रभारी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसको लेकर व्यवसायी धनबाद एसएसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने एसएसपी से मुलाकात की.
व्यवसायी से मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
धनबाद केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधरा बाजार में दुकान चलाने वाले एक व्यवसायी को लगातार कई दिनों से रंगदारी नहीं देने पर फोन पर धमकी दी जा रही है. पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर व्यवसायी ने एसएसपी से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई. केंदुआ बाजार के रहने वाले विनय कुमार किराना की दुकान चलाते हैं.
एसएसपी से मदद की गुहार लगाने पहुंचा व्यवसायी
ये भी पढ़ें-बोकारो: इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी बना मजदूर, मुश्किल से पाल रहा परिवार
होगी कार्रवाई
वहीं, इस पूरे मामले में धनबाद एसएसपी अखिलेश वी वारियर ने कहा कि व्यवसायी से मुलाकात हुई है. पूरी जानकारी लेकर थाना प्रभारी को इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश देकर कठोर कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.