धनबाद: ईंट भट्ठा में मिले 3 मजदूरों के शव, पुलिस जांच में जुटी - धनबाद ईंट भट्ठा में मजदूरों का शव बरामद
11:58 January 29
धनबाद: ईंट भट्ठा में मिले 3 मजदूरों के शव
धनबाद: तेतुलमारी थाना अंतर्गत रंगलीटांड़ बस्ती के समीप ईंट भट्ठे में काम करने वाले तीन मजदूरों के संदेहास्पद स्थिति में शव पाए गए हैं. तिरपाल से बने तम्बू में मजदूर सोते थे. सुबह भट्ठा मालिक ने तीनों के शव देखे, जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों मृतक ईंट भट्ठा के मजदूर थे, जो कुछ दिन पहले ही यहां सोनू साव के बंगला भट्ठे में काम करने पहुंचे थे. रोजाना की तरह गुरुवार की रात भी तंबू में सो रहे थे. शुक्रवार की सुबह जब भट्ठा मालिक यहां पहुंचे तो तीनों को मृत पाया. घटना की सूचना तेतुलमारी थाना को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़े-मिठाई का पैसा मांगा तो अपराधी ने चलाई गोली, बाल-बाल बचा दुकानदार
घटना को लेकर अंदेशा जताया जा रहा है कि तंबू में जल रहे चूल्हे की गैस से दम घुटने से मौत हुई है. तीनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का रहने वाले हैं.
घटना के संबंध में भट्ठा मालिक से भी पूछताछ की गई है. इसके साथ ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही घटना की सच्चाई टिकी हुई है.