धनबाद:जिले के सिटी सेंटर के पास शुक्रवार को बीजेपी का धरना कार्यक्रम था. इस दौरान एक युवक जीशान खान की भाजपा कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी और उठक-बैठक करवाया. इसके अलावा उससे थूककर चाटवाया गया और धार्मिक नारे लगवाए गए. इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र साव को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपी जितेंद्र साव की कोरोना और मेडिकल जांच करवाई उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीएम के ट्वीट के बाद डीसी संदीप कुमार के आदेश पर 5 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
युवक को थूक चटवाने और धार्मिक नारा लगाने के मामले में एक BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार, तीन अन्य से की जा रही पूछताछ
धनबाद में थूक चटवाने और पिटाई के आरोप में एक BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. जबकि तीन अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:BJP नेताओं की शर्मनाक हरकत, व्यक्ति की पहले की पिटाई, फिर बनाया मुर्गा, थुकवा कर भी चटवाया
वहीं, जीशान के भाई रेहान खान ने भी मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है. रेहान का कहना था कि उसका भाई जीशान मानसिक रूप से बीमार रहता है और उसका इलाज पिछले आठ से दस सालों से रांची में चल रहा है. उन्होंने बताया कि उसका भाई सिटी सेंटर के पास गया था. वहां बीजेपी का धरना कार्यक्रम चल रहा था. माइक की आवाज सुनकर वह रुक गया. जहां उसकी बीजेपी नेताओं ने पिटाई कर दी और अमानवीय हरकत की.