झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: सरकार के खिलाफ भाजपा का एक दिवसीय धरना, कहा- एक साल का कार्यकाल विफल

हेमंत सरकार का एक साल पूरा हो रहा है. सरकार इस वर्षगांठ मनाने की तैयारी में है. वहीं, विपक्षी पार्टी सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल बता रही है. इसको लेकर बीजेपी नेता धरना दे रहे हैं और सरकार से किए हुए वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

BJP one-day strike
भाजपा का एक दिवसीय धरना

By

Published : Dec 16, 2020, 3:31 PM IST

धनबाद: एक और हेमंत सरकार जहां अपनी सरकार के एक साल पूरा होने पर वर्षगांठ मनाने की तैयारी में है. वहीं, भाजपा पूरे एक साल के कार्यकाल को विफल बता रही है. इसको लेकर भाजपा झारखंड के सभी जिले के प्रखंड कार्यालय में विधि व्यवस्था और विकास कार्य को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी को लेकर आज धनबाद प्रखंड कार्यालय में धनबाद विधायक राज सिन्हा सहित कई भाजपा नेताओं ने धरना दिया और सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया.

ये भी पढ़ें:दुमका में हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का धरना, पूर्व मंत्री ने कहा- राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला

भाजपा विधायक राज सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है. हत्या, लूट, छिनतई, चोरी जैसे घटनाएं बढ़ी हैं. बलात्कार की घटनाओं में भी इजाफा देखा जा रहा है. कहीं न कहीं बलात्कार की घटना प्रतिदिन सुनने को मिल रही है. वहीं, सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती है और अब पंचायत चुनाव को भी टालने की कोशिश कर रही है. यह पूरी तरह से विकास के खिलाफ है. राज्य में विकास पूरी तरह से ठप है. एक-एक सप्ताह तक पानी सप्लाई बंद रहती है. 12-12 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. इससे साफ है कि सरकार और सरकार के तंत्र राज्य में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details