धनबाद: सिंदरी बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया है. बता दें कि उन पर लॉकडाउन उल्लंघन का एक मामला दर्ज था. इसे लेकर विधायक ने राज्यसभा चुनाव से पहले सरेंडर किया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है.
19 जून को राज्यसभा चुनाव की तारीख निर्धारित है. चुनाव में शामिल होने के लिए सिंदरी बीजेपी विधायक इंद्रजीत को दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि नारायण की अदालत में सरेंडर किया. विधायक के अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है.