झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंजीनियरिंग की लड़कियों से बोलते हैं कॉलेज वाले, 'पापा को बोल दूंगा कि गुलछर्रे उड़ा रहीं आपकी बेटियां' - धनबाद न्यूज

कोयलांचल के इंजीनियरिंग कॉलेज में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. समानता की मांग को लेकर बीआइटी सिंदरी कॉलेज की छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

विरोध करती छात्राएं.

By

Published : Feb 25, 2019, 11:37 PM IST

धनबाद: कोयलांचल के इंजीनियरिंग कॉलेज में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. समानता की मांग को लेकर बीआइटी सिंदरी कॉलेज की छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

दरअसल, बीआईटी सिंदरी की छात्राओं ने मुंह मे कपड़ा बांधकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से छात्राओं ने छात्रों की तरह ही इक्वलिटी देने की मांग की है. कॉलेज के कर्मियों से लेकर निदेशक के खिलाफ बद्दतमीजी करने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने कहा कि पिता का संबोधन भी कॉलेज प्रबंधन के लोग ठीक से नहीं करते हैं.

विरोध करती छात्राएं.

छात्राओं ने कहा कि जब हम इसका विरोध कर इक्वलिटी की बात करते है तो हमें पेपर बैक करने और परीक्षा में नहीं बैठने देने की धमकी देते हैं. छात्राओं ने कहा कि भाई और पापा को होस्टल के गेट तक नहीं आने दिया जाता है और पेपर वाला हमारे कमरे तक पहुंचता है. घरवालों को फोन कर धमकी देते हैं कि तुम्हारी बेटी कॉलेज में क्या कर रही है आकर बेटी को ले जाओ. तुम्हारी बेटी कॉलेज में गुलछर्रे उड़ा रही है.

वहीं इस मामले पर बीआईटी के निदेशक डीके सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल ईयर की कुछ छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया था.

उन्होंने आगे बताया कि छात्रों के लिए कॉलेज एंट्री का समय 9 बजे तक है, जबकि लड़कियों को सात बजे तक कि एंट्री समय निर्धारित है. छात्राएं भी कॉलेज एंट्री के लिए 9 बजे तक का मांग कर रही है. इस पर उन्होंने कहा कि छात्राओं के अभिभावकों कि अनुमति के बाद कुछ निर्णय लिया जाएगा. छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद बताया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details