धनबाद: जिले के सरायढेला के चुना गोदाम के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक मुकेश कुमार की मौत हो गई. भागने के क्रम में स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने 3 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत
धनबाद के सरायढेला अंतर्गत एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर के दौरान कार, बाइक चालक को कुचल आगे निकल गई. जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़े-ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर
कार्मिक नगर के रहने वाले मुकेश कुमार पेशे से एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में मुंशी है. वह स्टील गेट से बाइक से अपने घर जा रहा था. इस दौरान चुना गोदाम के पास पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद मुकेश दूर जा गिरा. घटना के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर भागने लगा. स्कॉर्पियो की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी तीन अन्य वाहन इसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद घायल मुकेश को एसएनएमएमसीएच अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.