धनबाद: कोरोना के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन उसके बावजूद चैती छठ की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को खरना के दिन लोगों ने खरना का प्रसाद खाया. छठ व्रतियों ने इस कोरोना के कहर से छठी मैया से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की.
बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना का कहर है, भारत में भी लॉकडाउन कर दिया गया है. लेकिन उसके बावजूद इस विषम परिस्थिति में भी छठ व्रतियों का मनोबल कम नहीं हुआ है. लोग अपने घरों में कैद होकर भी छठ व्रत कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा धनबाद जिले में देखने को मिला जहां पर एक परिवार ने खरना के दिन छठ का प्रसाद भी बनाया और लोगों ने खरना का प्रसाद भी खाया. छठ व्रतियों का कहना है कि इस विषम परिस्थिति में एकमात्र छठी मैया का ही सहारा है और मां छठी भारत के साथ-साथ पूरे विश्व को इस कोरोना के कहर से जरूर मुक्ति दिलाएगी.