झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः चैती छठ मना रहे श्रद्धालु, छठी मैया से पूरे विश्व को कोरोना के कहर मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

धनबाद में कोरोना के कहर के बीच श्रद्धालुओं ने चैती छठ मनाने की शुरुआत कर दी है. रविवार को लोगों ने खरना का प्रसाद खाया. इस मौके पर छठव्रतियों ने कहा कि छठी मैया पूरे विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाएगी.

chaitra chhath, चैत्र छठ
पूजा करती छठ व्रती

By

Published : Mar 29, 2020, 11:48 PM IST

धनबाद: कोरोना के कहर से पूरे देश में लॉकडाउन है, लेकिन उसके बावजूद चैती छठ की शुरुआत हो चुकी है. रविवार को खरना के दिन लोगों ने खरना का प्रसाद खाया. छठ व्रतियों ने इस कोरोना के कहर से छठी मैया से पूरे विश्व को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की.

देखें पूरी खबर

बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना का कहर है, भारत में भी लॉकडाउन कर दिया गया है. लेकिन उसके बावजूद इस विषम परिस्थिति में भी छठ व्रतियों का मनोबल कम नहीं हुआ है. लोग अपने घरों में कैद होकर भी छठ व्रत कर रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा धनबाद जिले में देखने को मिला जहां पर एक परिवार ने खरना के दिन छठ का प्रसाद भी बनाया और लोगों ने खरना का प्रसाद भी खाया. छठ व्रतियों का कहना है कि इस विषम परिस्थिति में एकमात्र छठी मैया का ही सहारा है और मां छठी भारत के साथ-साथ पूरे विश्व को इस कोरोना के कहर से जरूर मुक्ति दिलाएगी.

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने RIMS का किया निरीक्षण, कहा-अब शिकायत नहीं, होगा समाधान

हालांकि लोगों ने कहा कि छठ व्रत पर भी कोरोना का असर पड़ा है और प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार उतने धूमधाम से व्रत को नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद इस व्रत को किसी भी विषम परिस्थिति में हम लोग जरूर करेंगे और कर रहे हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि कोरोना के कहर से भी छठ मैया जरूर मुक्ति दिलाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details