झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BDO ने सब्जी मार्केट का किया निरक्षण, सोशल डिस्टेशिंग के पालन करने का दिया निर्देश - सोशल डिस्टेशिंग के पालन करने का निर्देश

बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमावर्ती क्षेत्र का निरक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने सब्जी मार्केट और तेलमच्चो पुल का निरीक्षण की और सब्जी मार्केट के दुकानदारों और महिला सब्जी विक्रेताओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए.

BDO inspects inspected border area in dhanbad
निरक्षण करते हुई बीडीओ

By

Published : May 1, 2020, 1:10 PM IST

धनबाद: लॉकडाउन 2.0 का पालन करवाने को लेकर बाघमारा प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकु कुमारी अचानक महुदा बाजार सब्जी मार्केट और तेलमच्चो पुल का निरीक्षण करने पहुंची. इस बीच बीडीओ रिंकु कुमारी ने महुदा बाजार के रेलवे पार्क में लगाए सब्जी मार्केट के दुकानदारों और महिला सब्जी विक्रेताओ को सोशल डिस्टेशिंग के पालन करने की निर्देश दी.

देखें पूरी खबर

वहीं, तेलमच्चो पुल में भी अचानक निरीक्षण करने पहुंच कर वंहा मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि कोई भी आदमी बिना परमिशन के एक दूसरे जिले में प्रवेश नहीं करें. अगर कोई लॉकडाउन में बेवजह आवाजाही करता हो, बिना पास का लॉकडाउन का सही से पालन नहीं करते नजर आता हो तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें.

ये भी देखें-कोरोना के कारण मजदूरों का बुरा हाल, काम की तलाश में निकले मजदूर

बीडीओ ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन होना चाहिए. सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर मार्केट लगना चाहिए. बोकारो जिले से धनबाद जिला में कोई प्रवेश नही करे. चेकपोस्ट में पुलिस को देखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details