धनबाद: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने झरिया में महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अभिनेत्री कंगना रनौत को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. पुतला दहन के दौरान महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका
बजरंग दल के नेता रमेश पांडेय ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार की ओर से प्रताड़ित करना उनकी कायरता को दिखाती है. हिंदू शेरनी कंगना रनौत महाराष्ट्र पहुंच चुकी हैं. सरकार रोक सकती है तो उन्हें रोककर दिखाए. सरकार ने हिंदू शेरनी को महाराष्ट्र नहीं घुसने देने की बात कही थी.