झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड-बंगाल की सीमा का मैथन चेकपोस्ट बदहाल, भीगकर ड्यूटी कर रहे कर्मी

धनबाद में बंगाल सीमा पर बना मैथन चेकपोस्ट का हाल खस्ता है. यहां ना तो छत के इंतजाम है, ना ही छाता. मानसून आते ही झमाझम बारिश हो रही है. इस चेकपोस्ट पर पुलिस और मेडिकल की टीम भीगते हुए काम करना पड़ रहा है.

bad condition of checkpost on jharkhand bengal border dhanbad
चेकपोस्ट पर पुलिस और मेडिकल की टीम

By

Published : Jun 17, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 4:09 PM IST

धनबाद:वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार के लिए गए निर्णय और जारी गाइडलाइंस का सूबे की जनता ने खुले दिल से स्वागत किया है. संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड की सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं. साथ ही कोरोना जांच के लिए मेडिकल टीम भी लगाई गई है. राज्य में प्रवेश करने के लिए ई-पास अनिवार्य और प्रवेश करते ही कोरोना जांच से गुजरना अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः ADM ने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का किया निरीक्षण, बिना ई पास प्रवेश की अनुमति नहीं

सरकारी निर्देश जारी होने के बाद चेकपोस्ट तो तैयार हो गए, पुलिस पदाधिकारी, जवान और जांच के लिए मेडिकल टीम भी तैनात कर दी गई. लेकिन स्थानीय प्रशासन चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी, जवान, मेडिकल स्टाफ को व्यवस्था देना भूल गए. यह मामला निरसा के बंगाल सीमा पर बने मैथन चेकपोस्ट का है. यहां पुलिस और मेडिकल की टीम दोनों ही तैनात हैं. लेकिन यहां ना तो झारखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच हो रही है और ना ही झारखंड में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना जांच हो रही है.

देखें पूरी खबर

चेकपोस्ट का नजारा देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. कोरोना जांच के लिए लगी मेडिकल टीम को बैठने तक की जगह नहीं है. टेंट से चारों ओर पानी गिर रहा है. बारिश के कारण यह अस्थायी चेकपोस्ट पूरी तरह अस्तव्यस्त हो चुका है, जिसके कारण बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच नहीं हो पा रही है. बारिश के कारण लोग बिना जांच के ही राज्य में प्रवेश कर रहे हैं. ई-पास की चेकिंग भी प्रभावित है.

चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी मंसूर रहमान और मेडिकल सुपरवाइजर हीरालाल टुडू ने बताया कि चेकपोस्ट पर व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. यहां बारिश में भीगते हुए रेनकोट पहन कर काम कर रहे हैं. यहां कोई अधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचते हैं.

Last Updated : Jun 17, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details