धनबाद: साइबर अपराधी का आंतक बढ़ता जा रहा है. साइबर अपराधी अब प्रशासन के बड़े अधिकारियों के नाम पर भी ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आया है धनबाद में जहां साइबर अपराधी उपायुक्त संदीप सिंह के नाम पर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है. उपायुक्त संदीप सिंह इस बात की जानकारी देते हुए लोगों को आगाह किया कि उनके नाम से ठगी करने वालों से सावधान रहें.
धनबाद DC के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप के डीपी में फोटो लगाकर लोगों को भेज रहा मैसेज
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह की तस्वीर लगाकर साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे हैं. अपराधी अधिकारियों और लोगों को उपहार, कूपन, गिफ्ट प्राप्त होने का फर्जी संदेश भेज रहा है.
ये भी पढ़ें:धनबाद पहुंची दिल्ली साइबर क्राइम की टीम, कर रही देशभर में छापेमारी, 20 साइबर अपराधी गिरफ्तार
शुक्रवार को धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि साइबर अपराधी उनका का फोटा लगा कर लोगों को कई तरह के मैसेज भेज रहा है और ठगी करने की कोशिश कर रहा है. वह व्यक्ति मोबाइल नंबर 7249402773 पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर लोगों को ऐसे फर्जी मैसेज भेज रहा है. लोगों को झांसे में लेने के लिए साइबर अपराधी व्हाट्सएप के डीपी में उनके फोटो का इस्तेमाल कर रहा है. धनबाद उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी संदेश, प्रलोभन और धोखाधड़ी से बचें. किसी भी परिस्थिति में फर्जी व्यक्ति के झांसे में नहीं आए.