झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नीरज हत्याकांड में BJP विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की पेशी, नहीं हो सकी गवाही - Neeraj murder case

नीरज हत्याकांड में बीजेपी विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की मंगलवार को धनबाद कोर्ट में पेशी हुई. मामले के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी की गवाही पिछले कई तारीखों से चल रही है और मंगलवार को भी उनकी गवाही होनी थी, लेकिन वो कोर्ट नहीं पहुंच सके.

News of Neeraj murder case, BJP MLA Sanjeev Singh, Dhanbad court news, latest news of Jharkhand, नीरज हत्याकांड की खबर, बीजेपी विधायक संजीव सिंह, धनबाद कोर्ट की खबर, झारखंड की ताजा खबरें
संजीव सिंह

By

Published : Dec 17, 2019, 6:45 PM IST

धनबाद: नीरज हत्याकांड में बीजेपी विधायक संजीव सिंह समेत अन्य आरोपियों की मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई. 37वें गवाह के रूप में मामले के अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी की गवाही पिछले कई तारीखों से चल रही है. मंगलवार को भी उनकी गवाही होनी थी, लेकिन वो कोर्ट नहीं पहुंच सके. वहीं विधायक संजीव सिंह झरिया समेत सभी 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत बताते हुए उन्होंने मतदाताओं का आभार प्रकट किया.

देखें पूरी खबर

3 जनवरी अगली तारीख
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को यह बताया गया कि वह चाईबासा जिला बल में एक मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. साथ ही चुनाव की व्यस्तता को लेकर निरंजन तिवारी अदालत में हाजिर नहीं हो सके. अदालत ने स्वीकार करते हुए अगली तारीख 3 जनवरी मुकर्रर की है.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज की धरती से पीएम मोदी की कांग्रेस को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो घोषणा करे कि हर पाकिस्तानी को देगी नागरिकता

जेल में विधायक संजीव सिंह को प्रताड़ित किया गया था
अधिवक्ता मोहम्मद जावेद ने बताया कि धनबाद जेल में विधायक संजीव सिंह को प्रताड़ित किया गया था. जिस पर विधायक ने अदालत में मामले की शिकायत की थी. इस मामले में जेल प्रशासन ने एक रिपोर्ट कोर्ट को दिया है. इस मामले की सुनवाई भी संभवता 3 जनवरी को होगी.

ये भी पढ़ें-तनाव में बॉस को गोली न मारें जवान, माहौल बनेगा फ्रेंडली, छुट्टियां भी मिलेंगी

सभी मतदाताओं को धन्यवाद
वहीं, विधायक संजीव सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि खबरों के माध्यम से चुनाव की जिस तरह से जानकारी मिली है वो अच्छा है. झरिया के मतदाताओं का उन्होंने आभार जताया है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी एक अहम रोल मतदान में निभाया है. उन्होंने कहा कि झरिया के अस्तित्व के लिए सभी मतदाताओं को धन्यवाद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details