बाघमारा, धनबाद: शुक्रवार को बीसीसीएल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दो दिवसीय अंचल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ब्लॉक-2 क्षेत्र के महाप्रबंधक धर्मेंद्र मित्तल ने किया.
बाघमारा: BCCL ने कराया वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन - bccl in baghmara
बाघमारा में शुक्रवार को बीसीसीएल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ी खेल भावना का ध्यान रखते हुए बेहतर खेल खेलें.
इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जीएम ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ी खेल भावना का ध्यान रखते हुए बेहतर खेल खेलें. उन्होंने कहा कि कंपनी हित के लिए कोलियरियों में मेहनत कर कोयला उत्पादन करते हैं, उसी प्रकार खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का काम करें. प्रतियोगिता के पहले दिन एसएसवीएम बाघमारा के बच्चों का स्कॉट एंड गाइड आकर्षण का केंद्र रहा. इस प्रतियोगिता में कुल 36 खेल शामिल हैं. प्रतियोगिता के दूसरे दिन बीसीसीएल डीटी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.