धनबाद: झारखंड के स्टार क्रिकेटर शाहबाज नदीम सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. आपकों बता दें कि 22 जून को होनेवाले वार्षिक समारोह में सभी को सम्मानित किया जाएगा. इस समारोह में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अप्रेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
झारखंडी क्रिकेटरों को किया जाएगा सम्मानित, 22 जून को होगा कार्यक्रम - Apesh Kumar
धनबाद में 22 जून को वार्षिक समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अप्रेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. वहीं, झारखंड के स्टार क्रिकेटर शाहबाज नदीम सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने वार्षिक समारोह की जानकारी मीडिया को दी. वहीं, उन्होंने बताया कि सत्र 2018-19 में डीसीए ने 450 मैच करवाएं हैं. साथ ही बताया कि जेएससीए और बीसीसीआई के साथ ट्रायल में कुल 546 मैच कराए गए हैं.
मनोज कुमार ने कहा कि इस साल अंडर19 महिला क्रिकेट में डीसीए चैंपियन रही है. वहीं, अंडर 14 और अंडर 19 के इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में रर्नअप रही. इन सभी मैचों के फाइनलिस्ट खिलाड़ियों को आगामी 22 जून को धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा. क्रिकेट ऑफ द ईयर के लिए सीनियर खिलाड़ी शाहबाज नदीम, महिला में दुर्गा और जूनियर में मोहित कुमार राय को सम्मानित किया जाएगा.