धनबाद:केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान 2 दिनों के दौरे पर कोयलांचल में हैं. यात्रा के दूसरे दिन अन्नपूर्णा देवी धनबाद के सिंह मेंशन पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, बोकारो विधायक बिरंचि नारायण, पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी रागिनी देवी, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय के साथ-साथ भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढे़ं: राज्यों से समन्वय बनाकर बेहतर शिक्षा देना प्राथमिकता: अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय मंत्री हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा राज्य में अराजक की स्थिति है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, विकास योजना भी ठप है. उन्होंने मोदी सरकार के नई शिक्षा नीति को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अब नई शिक्षा नीति में इंजीनियरिंग करने के लिए अंग्रेजी की बाध्यता खत्म कर दी गई है. हिंदी समेत 11 भारतीय भाषाओं में छात्र इंजीनियरिंग के साथ-साथ अन्य भी कई प्रकार के कोर्स कर सकते हैं.
जन आशीर्वाद यात्रा को लोगों का अपार समर्थन: अन्नपूर्णा देवी