झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाया गया एल्बेंडाजोल, जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली - जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बीएसएस बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ धनबाद विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई और बच्चों के साथ सेल्फी ली.

National Worm Liberation Day Program
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम

By

Published : Feb 11, 2020, 6:01 PM IST

धनबाद: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आज बीएसएस बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ धनबाद विधायक राज सिन्हा भी पहुंचे. उन्होंने बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई और हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू, राज्य भर के 3,87021 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा


एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाकर, बच्चों के साथ ली सेल्फी
इस कार्यक्रम में विधायक राज सिन्हा ने बताया कि कृमि दिवस के अवसर पर सभी को एल्बेंडाजोल की खुराक लेनी जरूरी है, यह पैरासाइट वोर्म इन्फेक्शन के कारण होने वाली बीमारियों का इलाज करती है. साथ ही साथ विधायक राज सिन्हा ने स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाकर सेल्फी और कृमि से बचाव और जागरूक रहने के उपाय भी बताए.

ये भी देखें-ईटीवी भारत की पहल: सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दी जानकारी, चंद घंटों में बुजुर्ग का हुआ काम

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राष्टीय कृमि जागरूकता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों की रैली को विधायक राज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली ए बी एस एस बालिका विद्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक गई और रास्ते में मिल रहे लोगों को कृमि से बचाव संबंधी जानकारी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details