झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अभिनेता सोनू सूद ने धनबाद की लड़कियों को दिया मदद का भरोसा, कहा- एक सप्ताह में दिखेगा परिणाम - बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद

बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर से गरीबों की मदद के लिए आगे आई है. उन्होंने धनबाद की लड़कियों के ट्वीट का जवाब देते हुए मदद का भरोसा दिलाया है.

Actor Sonu Sood
अभिनेता सोनू सूद

By

Published : Oct 6, 2020, 5:31 PM IST

रांची: इस कोरोना काल में बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद ने कई लोगों की मदद की और लोगों का दिल जीता. लोग भी उन्हें अब रियल लाइफ हीरो मानने लगे हैं. देशभर में उनकी तरफ से कई लोगों की मदद की गई है, जो अब तक जारी है.

अभिनेता सोनू सूद का ट्वीट

कोरोना के कारण उत्पन्न संकट में जब लोगों पर मुसीबत आई तो सोनू सूद ने कई लोगों को घर भेजा. उसके बाद जब लोगों को रोजगार को जरूरत पड़ी तब भी उन्होंने लोगों की मदद की. एक बार फिर धनबाद की 50 बेटियों की उन्होंने सुध ली है. उन्होंने उनकी तरफ से किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि एक स्पताह के अंदर धनबाद की ये 50 बहनें नौकरी करती हुई दिख जाएंगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ी नक्सलियों की सक्रियता, बीजेपी ने कहा- पावर सिस्टम में आ गए हैं नक्सली विचारधारा के समर्थक

दरअसल, धनबाद की इन लड़कियों ने अभिनेता सोनू सूद से ट्वीटर पर आग्रह करते हुए मदद की गुहार लगाई थी. इन लड़कियों ने उनसे कहा था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details