झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिहार के CM से लेकर PMO तक लगाई न्याय की गुहार, अब तक नहीं मिला इंसाफ

धनबाद वासेपुर के रहने वाले एक माता-पिता ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाई है. 6 महीने पहले उनके बेटे जावेद की हत्या जमुई में कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Action not yet taken in Javed murder case
जमुई में जावेद हत्याकांड

By

Published : Aug 26, 2020, 6:48 AM IST

धनबाद: वासेपुर के रहनेवाले मो. जावेद की हत्या 6 महीने पहले बिहार के जमुई में कर दी गई थी. हत्या के बाद शव की शिनाख्त न हो इसलिए उसके चेहरे को जलाने का भी प्रयास किया गया था. इसको लेकर जावेद के परिजनों ने बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई. यही नहीं पीएमओ को भी मामले की ट्वीट कर जानकारी दी गई, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. अब जावेद की मां बेटे की इंसाफ के लिए मीडिया से न्याय की गुहार लगा रही है.

देखिए पूरी खबर

जावेद के पिता मो. शहुद आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी को लिखे आवेदन में बताया कि जमुई की रहने वाली शादीशुदा एक महिला ने जावेद से अवैध संबंध बनाया था. इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जावेद की हत्या की जानकारी परिजनों को मिली थी, जिसके बाद परिजन जमुई पहुंचे.

ये भी पढे़ं:उपराजधानी में सड़कों की हालत बद से बदतर, कभी भी हो सकता है हादसा

मामले की लिखित शिकायत जमुई थाना में की गई, लेकिन आज तक इस मामले की न तो जांच पड़ताल की गई और न ही इस दिशा में किसी की गिरफ्तारी ही की गई है. जावेद के पिता ने अपने आवेदन में पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस अभियुक्तों से 8 लाख रुपए लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर केस को एफआरटी की दिशा में ले जा रही है, जबकि जावेद की हत्या में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. जमूई की महिला, मो. शाहबाज, मो. शहंशाह और मो. परवेज को हत्या का आरोपी बनाया गया है. चारो जमुई थाना क्षेत्र के लोहरा के रहनेवाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details