धनबाद: वासेपुर के रहनेवाले मो. जावेद की हत्या 6 महीने पहले बिहार के जमुई में कर दी गई थी. हत्या के बाद शव की शिनाख्त न हो इसलिए उसके चेहरे को जलाने का भी प्रयास किया गया था. इसको लेकर जावेद के परिजनों ने बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई. यही नहीं पीएमओ को भी मामले की ट्वीट कर जानकारी दी गई, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है. अब जावेद की मां बेटे की इंसाफ के लिए मीडिया से न्याय की गुहार लगा रही है.
जावेद के पिता मो. शहुद आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी को लिखे आवेदन में बताया कि जमुई की रहने वाली शादीशुदा एक महिला ने जावेद से अवैध संबंध बनाया था. इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से जावेद की हत्या की जानकारी परिजनों को मिली थी, जिसके बाद परिजन जमुई पहुंचे.