झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार, टॉयलेट का बहाना बना हुआ रफ्फू चक्कर - धनबाद में पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार

धनबाद में चोरी का मोबाइल खरीद बिक्री का आरोपी प्रकाश गोराई जेल के शौचालय से ही फरार हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

Accused absconding from police custody in dhanbad, Accused absconding from police station Dhanbad, धनबाद में पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार, धनबाद में थाने से आरोपी फरार
कालुबथान ओपी दनबाद

By

Published : Oct 8, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 10:47 PM IST

धनबाद:2 दिन पूर्व कालूबथान ओपी क्षेत्र से पिंडराहाट में हुए मोबाइल चोरी के मामले में चोरी का मोबाइल खरीद बिक्री के मामले को जांच करते हुए निरसा और कालूबथान पुलिस ने संयुक्त रूप से निरसा और कालू बथान के क्षेत्र से 7 लोगों से थाने में पूछताछ के लिए रखा गया था. जिसमें गुरुवार की दोपहर एक मुख्य आरोपी प्रकाश गोराई को थाने के शौचालय में हवलदार ने शौच के लिए ले गए. लेकिन शौचालय से ही वह फरार हो गया.

शौचालय से फरार
शौच जाने के लिए उसने हवलदार को कहा. जिसके बाद हवलदार आरोपी प्रकाश गोराई के हाथ में हथकड़ी लगाकर रस्सा को पकड़कर उसे थाना परिसर में ही स्थित शौचालय ले गया. हथकड़ी लगा हुआ शौचालय के अंदर आरोपी जाता है और हवलदार उस रस्से को पकड़कर बाहर खड़ा रहता है. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो हवलदार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जिसके बाद हवलदार अन्य सिपाहियों को बुलाकर शौचालय के दरवाजे को तोड़ा. दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर आरोपी का चप्पल शौचालय में पड़ा था. साथ ही शौचालय के पीछे लगा रोशनदान टूटा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि रोशनदान तोड़कर आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई कल, चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर है याचिका

जांच जारी
जिसके बाद आनन-फानन में कालूबथान की पुलिस रेस रेस हुई और आरोपी की छानबीन खोजबीन के लिए थाना परिसर स्थित शौचालय के पीछे पूरे जंगल झाड़ी को खाक छान में जुट गई. लेकिन फरार आरोपी का कहीं अता पता नहीं चला. जिसके बाद इस इसकी सूचना निरसा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही निरीक्षक संतोष कुमार ओपी पहुंचे. कालूबथान ओपी प्रभारी ने मामले को लेकर फोन पर हुई बातचीत में सिर्फ इतना कहा कि फिलहाल जांच चल रही है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details