निरसा, धनबाद: सिखों के गुरु नानक देव जी महाराज की 550 वां जयंती और प्रकाशोत्सव बड़े ही धूमधाम से निरसा के गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें क्षेत्र के काफी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने उपस्थित होकर भजन कीर्तन किया और गुरु नानक देव जी महाराज के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया.
गौरतलब है कि सिखों के गुरु नानक देव जी का जन्म 11 नवंबर 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन पंजाब के तलवंडी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम श्री मेहता कालू खत्री और माता का नाम तृप्ता देवी था. गुरु नानक देव जी बचपन से ही बालक नानक साधु संतों की सेवा में तत्पर रहते थे. कई कहानियां गुरुदेव गुरु नानक महाराज के बारे में बताई गई.