धनबाद: जिले में शनिवार को सरायढेला थाना क्षेत्र के पीके राय कॉलेज के पास घटी एक घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. एक बाइक रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ रही थी. बाइक पर सवार व्यक्ति के बैग से 500 के नोट निकलकर हवा में उड़ता हुआ सड़कों पर बिखरता जा रहा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे आकाशकिनारी के रहने वाले बीसीसीएल कर्मी अशोक कुमार सिंह की नजर सड़क पर बिखरे नोट पर पड़ी. उन्होंने फौरन नोटों को समेटना शुरू कर दिया. कुल 18 हजार रुपये उन्होंने सड़क पर से उठाए.
धनबाद: चलती बाइक से उड़ रहे थे 500-500 के नोट, 18 हजार रुपये किए इकट्ठे
धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में पीके राय कॉलेज के पास एक चलती बाइक से 500-500 के नोट हवा में उड़ रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने कुल 18 हजार रुपये इकट्ठे किए.
500 के नोट
ये भी पढ़े-धनबाद: इसरो साइबरस्पेस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली सुब्रोनीता को DC ने किया सम्मानित
अशोक सिंह ने इसकी सूचना सरायढेला थाना की पुलिस को दी. सरायढेला पुलिस ने बताया कि सड़क पर नोट बिखरे होने की सूचना एसएसपी ने दी थी. एसएसपी के निर्देश पर एकत्रित 18 हजार रुपये अशोक सिंह के पास ही रहने देने की बात पुलिस ने कही है. नोट के मालिक का पता लगने के बाद उन्हें सौंप दिया जाएगा.