पलामूः जिले के लिए राहत वाली खबर है कि पांच कोरोनो मरीज ठीक हो गए है. सभी की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. सभी को सोमवार को घर भेजा जाएगा. एक सप्ताह पहले पहला रिपोर्ट नेगेटिव आया था. 07 मई को पलामू में पांच कोरोना के मरीज चिन्हित हुए थे. उसी में से पांच मरीज ठीक हो गए है.
पलामू के पांच कोरोना मरीज हुए ठीक, सोमवार को भेजा जाएगा घर
पलामू के लिए राहत वाली खबर है कि पांच कोरोनो मरीज ठीक हो गए है. सभी की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सभी को सोमवार को घर भेजा जाएगा. एक सप्ताह पहले पहला रिपोर्ट नेगेटिव आया था.
पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. सोमवार को सभी को घर भेज दिया जाएगा. सभी पलामू के पीएमसीएच के डेडीकेट कोविड केयर (आईसोलेशन वार्ड) में भर्ती है. पलामू के लेस्लीगंज के इलाके के तीन कोरोना मरीज पहले ही ठीक हो चुके है. पलामू में अब तक 15 कोरोना पॉजिटिव चिन्हित हुए है. जिसमें से तीन पहले ही ठीक हो चुके थे अब पांच और ठीक हो गए है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला, झारखंड में मरीजों की संख्या हुई 223
कोरोना से ठीक हो चुके सभी छतीसगढ़ के कोरिया में क्वॉरेंटाइन में थे. बाद में वहां के प्रशासन ने 30 अप्रैल को गढ़वा में रामानुजगंज सीमा पर छोड़ दिया था. उसके बाद सभी एक ऑटो पर सवार हो कर पलामू पंहुचे थे. उनके आने की जानकारी पलामू जिला प्रशासन को मिल गई थी, सभी को पलामू के पाटन के इलाके से पकड़ा गया था. ऑटो में 17 लोग सवार थे, जिसमें से पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी पलामू के नावाजयपुर और मनातू के इलाके के रहने वाले है.