धनबाद: बिहार में शराबबंदी के बाद से ही झारखंड के रास्ते अवैध शराब बिहार भेजे जाने में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इस मामले में कई बार धनबाद पुलिस को सफलता भी मिली हैं. ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां एक बार फिर से धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा कि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जीटी रोड के रास्ते अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया और बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने एक लग्जरी कार से अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. सभी से पूछताछ के बाद बरवाअड्डा पुलिस ने जेल भेज दिया है.
ये भी पढे़ं-कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की हाई लेवल मीटिंग, कहा- सतर्कता बरतने की है जरूरत
गौरतलब है कि वरिय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जीटी रोड कल्याणपुर मां कल्यणेश्वरी पेट्रोल पंप के पास से आसनसोल के तरफ से सफेद कार से भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाया जा रहा है. इसी के आधार पर बरवाअड्डा पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उसके बाद अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि इन लोगों ने कार में नकली शराब लोड कर धनबाद के रास्ते बिहार ले जाने जा रहे थे. तभी बरवाअड्डा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग लगा कर गाडी को रोका गया. जांच के दौरान गाड़ी के पीछे वाले सीट के निचे पुलिस को भारी मात्रा में अवैध शराब मिला. साथ ही साथ गाड़ी में सभी 4 सवार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.