झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

36 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र, धनबाद विधानसभा से केसी राज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

धनबाद के 6 अलग-अलग विधानसभा के लिए विभिन्न प्रत्याशियों ने कुल 36 नामांकन फॉर्म खरीदे. वहीं, धनबाद विधानसभा से केसी राज सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया.

प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन पत्र

By

Published : Nov 23, 2019, 7:47 PM IST

धनबादः जिले में शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 6 विधानसभा में टुंडी, बाघमारा, धनबाद, झरिया, निरसा और सिंदरी के लिए क्रमशः एसडीओ कार्यालय और समाहरणालय में नामांकन पत्र की बिक्री और नामांकन पत्र जमा करने की व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बागी सरयू राय को मिल रहा बीजेपी नेताओं का सपोर्ट, साइलेंट मोड में पार्टी

पहले दिन कुल 6 विधानसभा से कुल 36 नामांकन फॉर्म विभिन्न प्रत्याशियों ने खरीदा. इनमें से एक प्रत्याशी केसी राज सिंह ने धनबाद विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया है. बता दें कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है. सरकारी छुट्टी होने की वजह से 23 और 24 को नामांकन की प्रक्रिया नहीं होगी. वहीं, 25 से एक बार फिर नामांकन शुरू होगा.

जिला उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि निर्धारित तिथि के अनुसार सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 16 दिसंबर को मतदान होना है. उन्होंने बताया कि टुंडी विधानसभा को छोड़कर अन्य सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक निर्धारित है. जबकि टुंडी विधानसभा में मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक रहेगी.

जानकारी के अनुसार जिले में कुल 6 विधानसभा में बूथों की संख्या 2378 है, जिसकी पीएसएल 1310 कुल मतदाताओं की संख्या 1926295 है. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 19 नवंबर तक दर्ज कराए गए मतदाता सूची को अपडेट करने के बाद प्रकाशित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा, पुलिस को देख भागने के दौरान आरोपी का टूटा पैर

उपायुक्त ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक पांच मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है. सभी प्रॉपर्टी से संबंधित मामला है. आदर्श आचार संहिता सख्ती से पालन करने हेतु जिले में 45 एफएसटी और 18 एसएसटी की टीम का गठन किया गया है. वहीं, शहर में 21 चेकनाका विभिन्न स्थानों पर बनाया गया है, जहां वाहनों की सघनता के पहले ही जांच की जा रही है.

वहीं, इसी क्रम में पूर्वी टुंडी में एक वाहन से 49लाख रुपए शुक्रवार को बरामद हुए हैं. इनकम टैक्स विभाग इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. इससे पहले 19 लाख 98 हजार 500 की बरामदगी हुई थी. अब तक की कार्रवाई में कुल 68लाख रुपए जब्ती हुई है. कुल 1393 आर्म्स लाइसेंस निर्गत किया गया है., जिसमें 857 जमा लिया गया. वहीं, 19 आर्म्स जिन्होंने जमा नहीं किया है उनका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details