धनबाद: जिले के खरखरी ओपी अंतगर्त मधुबन पानी टंकी के पास बीते दिन आउटसोर्सिंग कंपनी कर्मियों पर फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त दीपक चौहान, राजेंद्र चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के 24 घंटे के अंदर डीएसपी निशा मुर्मू छापेमारी कर घटना में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार की है. दीपक चौहान कतरास थाना के आकाशकिनारी गोली कांड में भी अभियुक्त है. घटना में शामिल तीन अभियुक्त अब भी फरार है.
धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन पर फायरिंग मामला, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को किया गिरफ्तार
धनबाद के माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन पर फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना में शामिल तीन अभियुक्त अब भी फरार है.
ये भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन की पहली तस्वीर जारी, मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी
शुक्रवार की रात खरखरी ओपी क्षेत्र के मधुबन बस्ती के समीप माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन वाहन पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में आउटसोर्सिंग कंपनी के दो कर्मी को गोली लगी थी. घटना में घायल कर्मियों क इलाज धनबाद अस्पताल में चल रहा है. बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू ने कहा कि घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.