झारखंड

jharkhand

By

Published : Sep 6, 2020, 1:47 AM IST

Updated : Sep 6, 2020, 8:39 AM IST

ETV Bharat / city

धनबाद में शनिवार को फिर कोरोना विस्फोट, RAT जांच में मिले 107 मरीज

धनबाद में शनिवार को आरएटी स्पेशल जांच में 3708 लोगों की हुई जिसमें 107 पॉजिटिव मरीज पाए गए. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए आगे भी इसी प्रकार की स्पेशल ड्राइव शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा.

107 corona patient found in dhanbad
धनबाद में मिले 107 कोरोना मरीज

धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी आ रही थी लेकिन शनिवार को कुल 145 मरीज पाए गए हैं. वहीं कोरोना को हराकर 50 लोग स्वस्थ होकर घर भी शनिवार को लौटे हैं. जिले में लगातार मरीज मिल भी रहे हैं और मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं.

शनिवार को आरएटी स्पेशल जांच में 3708 लोगों की हुई जिसमें 107 पॉजिटिव मरीज पाए गए. अक्षय ग्रीन अपार्टमेंट में एक और सिम्फर हेल्थ सेंटर में मिले 41 पॉजिटिव मरीज आरटी जांच में पाए गए हैं. धनबाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने तथा संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से कमर्शियल एवं रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में आयोजित आरएटी स्पेशल ड्राइव के तहत 107 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले. कार्मिक नगर स्थित अक्षय ग्रीन अपार्टमेंट में 101 लोगों की जांच की गई. जिसमें से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला. वहीं सबसे अधिक पॉजिटिव मामले सिम्फर हेल्थ सेंटर में मिले,यहां 647 लोगों की जांच में 41 पॉजिटिव मरीज मिले. नालंदा रेसिडेंसियल कॉलोनी मेमको मोड़ में 155 लोगों की जांच में 10 पॉजिटिव मरीज मिले.

ये भी पढ़ें-साइबर ठगों का शिकार युवक लगाते रहा तीन थानों के चक्कर,नहीं सुनी किसी ने फरियाद

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को आयोजित स्पेशल ड्राइव में 3708 लोगों की जांच की गई.जिसमें 2.9% (107) लोग पॉजिटिव मिले. सबसे कम पॉजिटिविटी रेट अक्षय ग्रीन्स 1%, सबसे अधिक पोजिटिविटी रेट 6.5% नालंदा रेजिडेंशियल कॉलोनी में रहा.स्पेशल ड्राइव में शिव मंदिर सरायढेला में 566 लोगों की जांच में 8, हटिया स्कूल हीरापुर 984 में 18, न्यू मार्केट बैंक मोड़ में 683 में 17, अक्षय ग्रीन अपार्टमेंट कार्मिक नगर में 101 में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला.

नालंदा रेजिडेंशियल कॉलोनी मेमको मोड में 155 में 10, महागौरी अपार्टमेंट वनस्थली भूंइफोड़ 232 में 4, हेल्थ सेंटर सिम्फर 647 में 41, देव बिहार झारूडीह 225 में 4 तथा कुंज विहार कॉलोनी सरायढेला में 115 लोगों की जांच में चार व्यक्ति पोजिटिव मिले. वह 107 के अलावे बाकी जांच में भीम अरे पॉजिटिव पाए गए हैं, शनिवार को पॉजिटिव मरीजों की संख्या 145 है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए आगे भी इसी प्रकार की स्पेशल ड्राइव शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा.

Last Updated : Sep 6, 2020, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details