धनबाद: कोरोना की दूसरी लहर में टाटा जामाडोबा में कोरोना संक्रमण के 10 मामले पाए गए हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से रेस हो गया है. डीसी उमाशंकर सिंह ने अधिकारियों के साथ जामाडोबा का निरीक्षण किया. कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही पूरी कॉलोनी में कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं. डीसी ने टाटा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया.
धनबाद में एक साथ मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज, जिला प्रशासन अलर्ट - धनबाद में मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज
धनबाद के टाटा जामाडोबा में एक साथ 10 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिससे जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसके साथ ही डीसी ने पूरी कॉलोनी में कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-धनबादः वैक्सीनेशन सहायता केंद्र से भाजपा का बैनर हटाएं, डीसी ने दिए निर्देश
डीसी ने कहा कि जामाडोबा में एक साथ 10 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके लिए कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही कोरोना जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि फिलहाल पैनिक होने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. 60 बेड की आईसीयू तैयार है. बेड की कोई कमी नहीं है. कोरोना जांच के बाद ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन दोनों दिशा में तेजी के साथ कार्य चल रहा है. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. इसके लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.