झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

संदिग्ध अवस्था में लटका मिला युवक का शव, किराए के मकान में रहकर करता था पढ़ाई - Youth commits suicide by hanging

देवघर में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिजनों ने मामले में आपत्ति जताते हुए कहा कि यहा आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

Youth commits suicide by hanging
युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 28, 2019, 4:50 PM IST

देवघरः नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में युवक का शव लटका हुआ मिला. युवक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

देखें पूरी खबर

जानकारी के मुताबिक, गिरिडीह के बेंगाबाद का रहने वाला युवक जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक मकान में किराए के घर में रहकर पढ़ाई करता था. गुरुवार की सुबह युवक का शव घर में लटका हुआ मिला. जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-युवक से शादी के लिए पटना से रांची पहुंचा श्रवण, कहा- संतोष के बिना जीना है नामुमकिन

वहीं, परिजनों का कहना है कि वो आत्महत्या नहीं कर सकता, बल्कि इसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है. युवक के कान में एअरफोन और पॉकेट में मोबाइल भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details