झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सनकी पति ने हथौड़े से किया पत्नी पर वार, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत - झारखंड समाचार

देवघर में एक सनकी पति ने आपसी विवाद में पत्नी को हथौड़े से मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 15, 2019, 1:23 PM IST

देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर इलाके के शर्मा टोला में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी है. इसके बाद बेटे की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

जानकारी के मुताबिक देर रात पति-पत्नी खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे कि अचानक दोनों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई. इसके बाद आवेश में आकर पति ने पास में रखे हथौड़े से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. परिजन उसे अस्पताल ले ही जा रहे थे कि महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-चोरी करते रंगे हाथ धराया एक शख्स, लोगों ने की जमकर धुनाई

वहीं, हत्यारे पति के बेटे ने जसीडीह थाने में अपने पिता जगत शर्मा के खिलाफ अपनी मां की हत्या का आरोप लगाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और हत्या में प्रयोग किए गए हथौड़े भी बरामद कर लिया और महिला के पति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details