देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर इलाके के शर्मा टोला में एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी है. इसके बाद बेटे की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक देर रात पति-पत्नी खाना खाकर अपने कमरे में सो रहे थे कि अचानक दोनों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई. इसके बाद आवेश में आकर पति ने पास में रखे हथौड़े से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई. परिजन उसे अस्पताल ले ही जा रहे थे कि महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.