देवघर: सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सोमवार को बाबा मंदिर खोल दिया गया. इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने 100 लोगों को बाबा मंदिर के दर्शन कराए. इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क ,सेनेटाइजर के साथ लोगों को दर्शन कराया गया. इस मौके पर जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं दर्शन करने पहुंचे लोगों ने कहा कि देवघर अभी कोरोना की चपेट में आ गया है. मृत्य दर भी बढ़ रही है, ऐसे में आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूजा कराई गई. ये काफी अच्छी व्यवस्था है. अगर ऐसी व्यवस्था रोटेशन के हिसाब से रहे तो ठीक है अन्यथा पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए.बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर इस बार श्रावणी मेला नहीं लगाने का राज्य सरकार की तरफ से निर्णय लिया गया था. जिसे लेकर स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे द्वारा झारखंड हाई कोर्ट में जनयाचिका दायर कर मेला लगाने की वकालत की गई थी. हाई कोर्ट ने कोविड-19 को देखते हुए सिर्फ सीमित पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना के साथ भक्तों के लिए वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था करने का आदेश दिया था.