झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: अधूरे फ्लाईओवर निर्माण से लोगों को हो रही परेशानी, हर दिन सड़कों पर लगता है जाम

मधुपुर शहर में फ्लाईओवर निर्माण कार्य की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. जिससे आए दिन जाम की स्थिति से लोग परेशान हो रहे हैं.

अधूरे फ्लाईओवर निर्माण कार्य

By

Published : Jul 27, 2019, 2:17 PM IST

देवघर: मधुपुर शहर के डालमिया कूप के पास फ्लाईओवर बनाई जा रही है. निर्माण कार्य की समय सीमा 9 महीने पहले ही समाप्त हो चुकी थी, लेकिन अब तक सिर्फ 25 फीसदी काम ही हो पाया है. अधूरे काम की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देखें पूरी खबर


करीब 45 करोड़ की लागत से एनएच 114 (ए) पर बनने वाली फ्लाईओवर का काम काफी धीमी गति चल रही है. निर्माण कार्य वर्ष 2018 के अगस्त माह में ही समाप्त हो जाना था, लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक जमीन का अधिग्रहण कार्य पूर्ण नहीं कर पाया है. जिसके कारण कार्य की गति काफी सुस्त पड़ गई है.


जानकारी के अनुसार, दो साल से भी अधिक समय से निर्माण कार्य चल रहा है जो कि सिर्फ रेलवे की जमीन पर कार्य चल रहा था. जबकि राज्य सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण के लिए सार्वजनिक नोटिस भी प्रकाशित की गई थी. लेकिन अब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है.

ये भी देखें- देवघर: बरसात का पानी घरों में घुसने से लोग परेशान, सड़क निर्माण कार्य में लगाया लापरवाही का आरोप


लोगों को हो रही परेशानी
निर्माण कार्य सुस्त पड़ जाने के कारण सरदार पटेल रोड, डालमिया रोड और भगत सिंह चौक तक जाने वाली सड़क प्रत्येक दिन जाम लगा रहता है. इसे लोगों की काफी परेशानी होती है. जाम लग जाने के बाद घंटों तक लोग जाम में फंसे रह जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details