देवघर: देवनगरी में दो दिनों में अलग-अलग थाना इलाके में दो महिला और एक पुरुष समेत तीन लोग आत्महत्या कर चुके हैं. बीते रविवार को जहां मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला में एक 42 साल व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, वहीं जसीडीह थाना इलाके के पनदबेरा गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. अब नगर थाना इलाके के सीपी ड्रोलिया रोड इलाके में रविवार देर रात एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली.
देवघर में दो दिनों में तीन लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम - देवघर में आत्महत्या की खबर
देवघर में दो दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इसमें दो महिला और एक पुरुष शामिल है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है.
ये भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की लोगों से अपील, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्यौहार
जानकारी के अनुसार सहेली कुमारी नाम की विवाहिता के पुत्र और जेठ के पुत्र मोबाइल से खेल रहे थे, तभी मोबाइल किसी तरह खराब हो गया. जिसके बाद सहेली कुमारी ने अपने पुत्र को डांटा. वहीं सहेली कुमारी के ससुर ने समझाया कि मोबाइल खराब हो गया तो उसे बनवा देंगे. इससे सहेली आक्रोशित हो गई. आरोप है कि बाद में अपने घर की छत से फंदे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली. सहेली कुमारी के पति साहिल केशरी पंसारी दुकानदार हैं. फिलहाल नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है.