झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घर के मालिक को बाथरूम में लॉक कर उड़ा ले गए नगद समेत जेवरात - एफआईआर

देवघर के मधुपुर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया. घरवाले रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. घर का एक सदस्य था जिसे चोर बाथरूम में बंद कर 4 लाख रुपए के साथ जेवरात लेकर फरार हो गए.

देवघर के मधुपुर में चोरी

By

Published : Jun 28, 2019, 1:06 PM IST

देवघर: पिछले कई दिनों से मधुपुर में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. चोरों का आतंक रात और दिन बरकरार है. दिनदहाड़े चोर बाइक चोरी कर रहा है, वहीं रात के अंधेरे में लोगों के घरों में घूसकर चोरी को अंजाम दिया जा रहा है. बावजूद पुलिस के हत्थे चोर नहीं चढ़ रहे.

देवघर के मधुपुर में चोरी

जेवरात लेकर फरार
बता दें कि दस दिनों के अंदर मधुपुर थाना क्षेत्र में करीब तीन से चार चोरियां हो चुकी हैं. इनमें बाइक चोरी भी शामिल है. बीती रात करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के सेठ बिल्ला निवासी मोहम्मद राशिद के घर अज्ञात चोरों द्वारा घर में घूसकर साढ़े तीन लाख रुपए नगद और पचास हजार के जेवरात लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- धनबाद PMCH के स्वास्थ्यकर्मियों को सता रही रोजी रोटी की चिंता, 30 जून से नहीं रहेगी नौकरी!

थाने में लिखित शिकायत
बताया जा रहा है कि राशिद अपने घर में अकेला था, इनके परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार के शादी में गए हुए थे. इसी बीच राशिद अपने घर में रात करीब 12 बजे बाथरूम गया. पहले घात लगाए चोरों ने राशिद के बाथरूम का दरवाजा बाहर से लगाकर चोरी की और फरार हो गए. पीड़ित राशिद ने चोरी की लिखित शिकायत थाने में दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details