देवघरःमधुपुर विधानसभा सीट पर जेएमएम और हाजी हुसैन अंसारी का काफी दबदबा है. साल 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी ने जीत दर्ज की थी. हेमंत सरकार में वो अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बने थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद वो ठीक भी हो गए थे. 3 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया था, उसके बाद से यह सीट खाली है. इस बार मधुपुर उपचुनाव में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र और पर्यटन मंत्री और हफीजुल हसन झामुमो के प्रत्याशी हैं. भाजपा ने गंगा नारायण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि मधुपुर में बीजेपी का परचम बुलंद करने वाले राज पालिवार को इस बार टिकट से महरूम रखा. भाजपा ने पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे आजसू उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें-मधुपुर का महामुकाबलाः जारी है वोटिंग, सुबह 11 बजे तक 35.61 प्रतिशत मतदान
1990 के बाद यहां नहीं जीती कांग्रेस