देवघर: धार्मिक नगरी के साथ पर्यटक स्थल होने के कारण यहां लाखों लोगों का रोजाना आना जाना लगा रहता है. ऐसे में बाबा मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु सबसे पहले शिवगंगा में स्नान कर ही बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करते है. कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में शिवगंगा बिल्कुल वीरान सा हो गया है. स्थानीय सहित श्रद्धालुओ का आना बिल्कुल ही बंद है. ऐसे में लगातार शिवगंगा पर लगाये गए फिल्टरेशन प्लांट चलाया जा रहा है. जिससे पूरा शिवगंगा का पानी शुद्ध हो गया है.
मौके पर शिवगंगा का निरीक्षण करने नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल पहुंचे. उन्होंने कहा कि योजना के सहयोग से शिवगंगा का जीर्णोद्धार किया जा रहा है और निगम की और से साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ऐसे में आज शिवगंगा का पानी बिल्कुल स्वछ और निर्मल हो गया है. जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके साथ ही शिवगंगा स्थित फिल्टरेशन प्लांट को आसपास सौंदर्यीकरण बनाये रखने का निर्देश भी दिए.