झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर में CSP संचालक पर चली गोली, लूट के इरादे से आए थे अपराधी - देवघर सीएसपी संचालक पर चली गोली

देवघर में लूट के मंसूबे से आये दो बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी. अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक पर स्थित सीएसपी केंद्र पहुंच संचालक से पैसे की डिमांड की. सीएसपी संचालक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

shot at csp operator in deoghar
सीएसपी संचालक पर चली गोली

By

Published : Apr 11, 2021, 7:24 AM IST

देवघर: जिले में दिनदहाड़े लूट के मंसूबे से आये दो बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोली मार दी. बदमाशों की ओर से पैसे की मांग की जा रही थी. सीएसपी संचालक केशव नारायण झा ने जब अपने बचाव में विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी .

ये भी पढ़ें- लापरवाही: सदर अस्पताल में गर्भवती महिला ने अस्पताल गेट पर ही बच्चे को दिया जन्म, समय पर नहीं मिला बेड

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक दो बदमाश नगर थाना क्षेत्र के शिवराम झा चौक पर स्थित सीएसपी केंद्र पहुंच संचालक से पैसे की डिमांड की. जहां सीएसपी संचालक केशव नारायण झा की ओर से इसका विरोध किया गया और केंद्र से बाहर निकल गए. तभी बदमाशों ने उन्हें इनको गोली मारी और फरार हो गए. वहीं गोली की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल सीएसपी संचालक को सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. बहरहाल, दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद पुलिस पूरे मामले को लेकर पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details