झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः सात साइबर अपराधी गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

देवघर पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी लोगों को ऑनलाइन अपनी बातों में फंसाकर ठगी करने का काम करते थे. पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है.

cyber criminals arrested
गिरफ्तार साइबर अपराधी

By

Published : Jun 18, 2020, 7:06 AM IST

देवघर: देश भर के राज्यों में भोले-भाले लोगों के घर बैठे जेबों पर डाका डालने वाले सात साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस ने टीम गठित कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी अभी तक कई लोगों को चुना लगा चुके थे. इस मामले को लेकर कई लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की थी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड कैबिनेट में 25 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 5 लाख से ज्यादा के टर्नओवर पर देना होगा टैक्स

वहीं, मामले में गिरफ्तार सभी अपराधी सराठ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से पकड़े गए हैं. अपराधियों के पास से 27 मोबाइल फोन, 33 ब्लैंक एटीएम, 8 सिम कार्ड, 15 पासबुक, 2 बायोमिट्रिक मशीन, 1 एटीएम क्लोनिंग मशीन, 26 एटीएम, 1 लैपटॉप, 1 स्कूटी, 1 डोंगल, 1 बाइक और 45 हजार 500 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.

बता दें कि पूर्व में आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों से करोड़ों रुपए की साइबर ठगी मामले में भी ये अपराधी शामिल रहे हैं. फिलहाल, इनसे कड़ी पूछताछ कर पुलिस इनके और भी गैंग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details