झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघर: दो कोरोना पॉजिटव मरीज सहित परिजनों का रिपोर्ट नेगेटिव, जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस - देवघर में कोरोना मरीज

देवघर में अब तक 344 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिसमें 228 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एहितयात और सुरक्षा के तौर पर एक बार और दोनों मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके पश्चात मरीजों को कोरोना नेगेटिव माना जाएगा.

Report of corona infected patient came negative in deoghar
कोरोना पॉजिटव मरीज

By

Published : Apr 30, 2020, 12:09 PM IST

देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में अब तक 344 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिसमें 228 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. 116 लोगों की जांच रिपोर्ट जल्द ही जिला प्रशासन को प्राप्त हो जाएगी.

इसके अलावे सबसे महत्वपूर्ण कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एहितयात और सुरक्षा के तौर पर एक बार और दोनों मरीज का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा, जिसके पश्चात मरीजों को कोरोना नेगेटिव माना जाएगा. इसके अलावा गम्हरिया और भुरकुंडा गांव के सभी ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच लगातार की जा रही है. इसके साथ ही दोनों संक्रमित मरीज कहां-कहां गए हैं, किससे मिले हैं, इससे जुड़ी संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार की जा रही है.

ये भी पढे़ं:दो गैंगस्टर के बीच गैंगवार, 5 लोगों को लगी गोली, 2 की हालत गंभीर

कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज के सभी परिजनों के जांच पूरी कर ली गयी है. इसके अलावा उपायुक्त नैंसी सहाय ने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमित मरीज के सभी परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. ज्ञात हो कि गम्हरिया के बाद भुरकुंडा गांव के मरीज के सभी परिजनों को चिन्हित कर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जो कि हम सभी के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details