झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

देवघरः श्रावणी मेला को लेकर प्रशासन रेस, कुंभ की तर्ज पर होगा आयोजन

श्रावणी मेले की तैयारी अंतिम चरण में. प्रशासन रेस. कुंभ की तर्ज पर हो रहा है आयोजन.

राहुल सिन्हा, डीसी

By

Published : Jun 30, 2019, 9:16 AM IST

देवघरः बाबाधाम में श्रावणी मेले की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रशासन पूरी तरह से रेस है. इसबार सभी राज्य के राजभवन में महादेव का प्रसाद पहुंचाया जाएगा. प्रशासन की ओर से मेले को भव्य बनाने की पूरी तैयारी की जा रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

देवाधिदेव की नगरी देवघर में आगामी 17 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले का स्वरूप इस दफे ज्यादा भव्य नज़र आने वाला है. क्योंकि, इस साल सरकार ने मेले का आयोजन कुम्भ की तर्ज पर करने का निर्देश दिया है. लिहाजा, जिला प्रशासन भी मेला और मेले में आनेवाले शिवभक्तों को बेहतरीन अनुभव देने की हर संभव कोशिश कर रही है. इस बाबत जानकारी देते हुए जिले के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने बताया कि, इस दफे कांवरियों की सुविधा के लिए साफ सफाई, आवासन, पार्किंग और सुलभ दर्शन को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. मेले के दौरान आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, चिकित्सा और यातायात में किसी भी प्रकार की असुविधा का अनुभव नहीं होने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details